बिना ऐप्प के फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करें? सबसे अच्छा वर्किंग ट्रिक
बिना किसी ऐप्प को डाउनलोड किये फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करें?
भारत मे सभी चीनी ऐप्स के बैन होने के बाद लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि वो कौन सा तरीका है जिससे हम किसी भी फ़ाइल को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेज सकते हैं? क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे कोई ऐप्प डाउनलोड करना ही न पड़े और फ़ाइल ट्रांसफर हो जाए? इसका जवाब है, हां । ऐसे कुछ तरीके हैं जिससे आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में या किसी मोबाइल से अपने PC में फ़ाइल भेज सकते हैं।
Mobile Phone Se Computer Me File Transfer Kaise Kare Using WiFi, बिना इंटरनेट डेटा खर्च किये बिना फाइल्स को करे ट्रांसफर, मोबाईल से बिना इंटरनेट फाइल ट्रांसफर कैसे करे, बेस्ट फाइल, एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करे बिना, Android Phone se Computer me file transfer kaise kare इन सब सवालों के जवाब मैं इस पोस्ट में देने वाला हूँ तो इसलिए आप इसे पूरा पढ़ें।
अगर आप Shareit और Xender के जैसे ऐप्प की जानकारी कहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें।
Shareit और Xender के जैसे नॉन चाइनीज़ ऐप्पबिना किसी ऐप्प या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किये फ़ाइल ट्रांसफर करें
बिना किसी ऐप्प को डाउनलोड किये अगर आप अपने एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल Share करना काफी आसान है। Files को Transfer करने के लिए आपके Computer/PC में एक कोई भी Internet Browser होना चाहिए बस ।
वेबसाइट की मदद से फ़ाइल ट्रांसफर करें बिना इंटरनेट खर्च किये
किसी भी File को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए आप अपने Mobile या Computer में कोई भी Browser का use करें Google Chrome का Use सबसे अच्छा होगा। और दोनों डिवाइस को एक ही Wifi से Connect करें। ये थीं Basic need अब आगे बढ़ते हैं।
सबसे पहले आप इस वेबसाइट को अपने Chrome Browser में Open करें। इस वेबसाइट से किसी भी तरह एक फ़ाइल हो आप अपने Mobile से Computer में या Computer से Mobile में भेज सकते हैं।
इस वेबसाइट को ओपन करते ही आप Page के सबसे नीचे में देखें वहां पर आपको आपका temporary नाम बताया गया होगा इसे याद रखें आगे काम आएगा।
Bina kisi app ke file kaise bheje, pc se mobile me bina USB cable me file kaise bheje, Mobile se PC me bina USB ke file kaise bheje.
2 जिस डिवाइस से File भेजना है उसमें ये करें
अगर Mobile से PC में File Transfer करना है तब आप अपने मोबाइल में Snapdrop वेबसाइट को open करने में बाद Main screen पर देखें कि अगले डिवाइस का नाम आया या नहीं। ज़्यादा जानकारी के लिए फ़ोटो में देखें।
नंबर 2 का जो घेरा है वो आपका Temporary नाम है यही नाम दूसरे डिवाइस में शो होगा।
और जो दूसरे डिवाइस का नाम है वो आपके स्क्रीन पर दिलह रह है जिसे Arrow के द्वारा दिखाया गया है। इसी नाम पर क्लिक करने पर आप अपने डिवाइस में स्टोरेज में पहुच जाएंगे और जिस फ़ाइल को भेजना है उसे क्लिक करते ही फ़ाइल ट्रांसफर
नाम show हो जाने पर उसपर क्लिक करें और आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमे आपसे आपके Internal Storage की permission मांगी जाएगी आप उसे Allow कर दें और ऐसा करने के बाद।
3 भेजने के लिए फ़ाइल सेलेक्ट करें
जिस भी File को आप भेजना चाहते हैं उसे आप सेलेक्ट करें और Enter करें Mobile में OK button पर Touch करें। आपका फ़ाइल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुछ ही सेकंडों में फ़ाइल Transfer हो चुका होगा।
अब आप अपने File Manager को खोल कर चेक कर लें कि File आया है या नाही बस आपका काम खत्म हो चुका है।
Bina kisi app ke file kaise bheje बारे में अधिक जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध दूसरे आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं। Free Online Services Jo Apko Zaroor Jan'na Chahiye | Free Coupons Free Books
निष्कर्ष:
बिना किसी ऐप्प को डाउनलोड किये File ट्रांसफर कैसे करें? इसके बारे में ये जानकारी आपको किसी लगी! नीचे कमेंट के द्वारा हमें बताएं। अगर आप किसी टॉपिक पर लेख चाहते हैं तो वो भी आप कमेंट के ज़रिए बताएं।
Bina kisi app ke file kaise bheje, pc se mobile me bina USB cable me file kaise bheje, Mobile se PC me bina USB ke file kaise bheje इन सबका एक ही उपाय है Snapdrop.net इस वेबसाइट को मैं काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ। और मुझे इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। Best Survival Games For Android High Graphics
0 comment:
Post a comment